Etawah News : विवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शिवाजी पुरम रामलीला रोड में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने विवाहिता को मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी पुरम निवासी श्वेता उम्र 36 का विवाह 2007 में राकेश चतुर्वेदी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। श्वेता के पिता सुभाष चंद्र शुक्ला मूल निवासी ग्राम बासोनी थाना बाह जिला आगरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में नई दिल्ली द्वारिका में निवास कर रहे हैं।
श्वेता की मौत की जानकारी मिलते ही वह प्रातः इटावा अपने पुत्री के घर पहुंचे। जहां पूरी घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी पुत्री का विवाह 2007 में राकेश के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही राकेश द्वारा मेरी बेटी के साथ शारीरिक मानसिक प्रताड़ित किया जाता रहा। कई बार पंचायत भी की गई। शादी के बाद पुत्री ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। बड़ी पुत्री का नाम रिचा तथा छोटी का नाम स्तुति है। छोटी पुत्री ने शाम को मामा अजय शुक्ला को सूचना दी कि मम्मी की पापा द्वारा मारपीट की गई। उन्हें चार दिन से कमरे के अंदर बंद कर रखा है और अब वह बोल भी नहीं रही है। इसके बाद ससुराली जनों द्वारा पुलिस को सूचना दी की बहू ने फांसी लगा ली है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पैनल के माध्यम से अपनी पुत्री का पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया। राकेश को पुलिस ने फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उसका छोटा भाई मनीष और उसकी मां फरार हैं।