Etawah News: क्षेत्र में पहली बार अजगर निकलने से हड़कंप

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा जिला के जसवंतनगर क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक तीन मीटर लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया बाद में वन विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे वनरक्षकों ने उसे रेस्क्यू किया।

विवरण के अनुसार कचौरा रोड स्थित सलेमपुर गांव में पश्चिम की ओर 300 मीटर दूर भंडारी की ठार पर एक शिव मंदिर है जहां आए दिन भक्तों का आना जाना लगा रहता है। बीती शाम 5 बजे के आसपास एक भक्त ने अचानक कोठरी में अंदर जाकर कुछ उठाना चाहा कि वहां एक अजगर सांप को अलमारी में बैठा देख उसके छक्के छूट गए और उल्टे पांव से तेजी से लौटा। डरे सहमे लौटे उस भक्त ने बाकी लोगों को बताया उसके बाद मौजूद सब लोग वहां पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर फॉरेस्ट सेक्शन ऑफीसर अजीत पाल सिंह एवं वन रक्षकों राकेश पाल, डालचंद, राधेश्याम, बारेलाल ने मिलकर लगभग 40 किलो बजनी 3 मीटर लंबे अजगर सांप को रेस्क्यू किया और ले गए। तब जाकर भक्तों ने राहत की सांस ली। उसको ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।
इस तरह एक घटना होने से बचा गया।




