संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: एसएसपी इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना बकेवर एवं थाना चकरनगर क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। साथ ही एसएसपी ने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया है कि इन मतदान केद्रों के संवेदनशील होने की वजहों को मतदान तक दूर कर किया जाए। अराजकतत्वों को पाबंद किया जाए। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर जिला बदर की भी कार्रवाई की जाए।
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। मतदान केंद्र एवं बूथों की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। साथ ही पिछले चुनाव में हुए तनाव व छिटपुट घटनाओं के आधार पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की प्राथमिक सूची भी तैयार की गई है।