Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: ट्रैफिक कर्मियों को एसएसपी ने दिए मोबाइल फोन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जिले के ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने और ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो के ई चालान करने के उद्देश्य से ट्रैफिक कर्मियों को एसएसपी ने दिए मोबाइल फोन। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिये ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो का मौके पर चालान करने के लिये मोबाइल फोन दिए जा रहे है।

एसएसपी ने बताया कि पहले कागज की चालान बुक से चालान किये जाते थे इसमे ट्रैफिक कर्मियों पर लेनदेन के आरोप लगते रहते थे और अकसर लोगो से कहासुनी भी हो जाती थी इन्ही सब समस्यओं को देखते हुए जिले के ट्रैफिक कर्मियों को यातायात निदेशालय के निर्देश पर 30 मोबाइल फोन और 44 सिम दिए गए है। इसके जरिये बिना लोगो को रोके ट्रैफीक का उलंघन करने वालो का स्वतः चालान हो जाएगा।




