Etawah News: नवयुवक युवा कमेटी के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के बलरई क्षेत्र के घुरहा जाखन गांव में नवयुवक युवा कमेटी के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोन्टी यादव ने फीता काटकर कलश भरकर शुभारंभ किया। सरस कथा वाचिका गीता शास्त्री के द्वारा कथा सुनाई जा रही है। कथा 11 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी एवं 18 जुलाई को भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कथा शुभारंभ से पूर्व परीक्षित सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने सिर पर श्रीमद् भागवत धारण की। जिसके बाद मंगल कलश यात्रा में गांव की कई सुहागिनों व बालिकाओं ने कलश अपने सिर पर धारण किया। निचली गंग नहर के खारजा झाल पुल से कलश भरने के बाद संपूर्ण गांव में मंगल कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, कल्यान सिंह, राजेंद्र, कन्हैया लाल, डिप्टी सिंह, सत्यराम, राजेंद्र, चन्द्रभान, मौजीराम, राकेश वर्मा, मेवाराम, दशरथ सिंह, रामौतार,सुनील का सहयोग जारी है।