Breaking News
Etawah News : शिवपाल सिंह पांचवीं बार बने शिक्षा प्रसार समिति के प्रबंधक

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: बसरेहर में स्थापित मन भारती कुंवर जन सहयोगी इंटर कॉलेज व जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षा प्रसार समिति की रविवार को बैठक हुई जिसमें एक बार फिर समिति के सदस्यों ने पांचवीं बार शिवपाल सिंह यादव को प्रबंधक पद का भार सौंपा।
जिला अधिकारी को अध्यक्ष पद व अजंट सिंह यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया। मंत्री के पद पर बाबू राज नारायण अग्रवाल को चुना गया। समिति की इस बैठक में पिछले हुए विकास कार्यों की चर्चा की गई तो वहीं अगले 5 वर्षों में होने वाले कार्यों के बारे में भी बताया गया।
प्रबंधक जी ने कहा कि बसरेहर विकासखंड कार्यालय के पास शिक्षा प्रसार समिति की 21 बीघा जमीन पर जल्द ही सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल का निर्माण कराया जाएगा। जिससे क्षेत्र में शिक्षा स्तर और बढ़ सके। इस मौके पर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।