Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: एक्सप्रेस-वे को सुरक्षागार्डो ने किया जाम

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चौपुला कट प्वाइंट पर सुरक्षा के कार्य में लगे एसआइएस कंपनी के जवानों ने गुरुवार को हंगामा काटा। सुरक्षागार्ड रवि यादव, श्रीपाल, अजय प्रताप सिंह, शीश पाल सिंह, आदि ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक्सप्रेस-वे पर दूसरी कंपनी के सुरक्षागार्डों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने आक्रोश जताया कि वह लोग चार साल से यहां पर सुरक्षागार्डों के रूप में तैनात हैं अब उन्हें क्यों हटाया जा रहा है।
उनके परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने बताया कि वह अभी तक ईगल कंपनी के माध्यम से जॉब कर रहे थे। अब ग्लोबल कंपनी आई है जो एसआइएस के जवानों को हटाकर एसएसजी के जवानों को लगा रही है जो सरासर गलत है। इससे उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।