Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: आचार्य आदिसागर अंकलीकर इण्टर कालेज में समाधि दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: भगवान महावीर की परम्परा के 20वीं सदी के प्रथमाचार्य आदि सागर अंकलीकर महाराज के तृतीय पट्टाचार्य तपस्वी सम्राट श्री सन्मति सागर जी महाराज का आज 11 समाधि दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ आचार्य आदिसागर अंकलीकर इण्टर कालेज में मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन व कमल किशोर जैन ने बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए। विद्यालय के प्रबंधक विशुन चौधरी ने आचार्य के जीवनकाल पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सोहनी यादव, विभा यादव, राज किशोर वर्मा, नीता श्रीवास्तव, अचला वर्मा, शिखा अग्रवाल, कंचन वर्मा, विनीता पाल, सुनील कुशवाहा, अक्षय यादव, अशोक नारायण सिंह, विपिन कुमार, चेतन सिंह, अवनीश शाक्य, प्रशांत कुमार, मेहविश नजर, कायनात मिर्जा, सुचित्रा पांडे, नाज़नीन आदि उपस्थित रहे।