दिलीप कुमार
इटावा: आज महीने के दूसरे शनिवार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपने- अपने थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

आज सभी प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। जिनमे सभी प्रकरणों का त्वरित समाधान भी किया गया। इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए थानों में उपस्थित क्षेत्रा धिकारी द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा सभी प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया। न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।