Breaking News

Etawah News : कस्बा क्षेत्र जसवंतनगर की सड़कें हुई जलमग्न

 

आशीष कुमार इटावा । जसवंतनगर नगर पालिका के कैस्त एवं बड़ा चौराहा नहर का पुल के पास की बस्ती में तेज बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है। जहाँ कोरोना महामारी के कारण पालिका लगातार सफाई के बडे-बडे दावे कर रही थी।
वहीं कई जगहों पर लोगों ने नालों के ऊपर अवैध अतक्रिमण कर रखा है जिससे ये समस्या और बड़ी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। अगर एक बरसात में नालों और नालियों का ये हाल है तो बरसात के मौसम में लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सफाई की सही व्यवस्था की जाये जिससे शहर के निवासियों को कोरोना महामारी व संचारी रोगों के कारण चल रहे कठिन समय में किसी भी प्रकार की मुसीबतों का सामना न करना पड़े। रोड पर पानी भरने से यह लग रहा था कि ताला बन गया है ।

नगर पालिका जसवंत नगर में कई वर्षों से यह समस्या चली आ रही है धनी वस्ती एवं सकरे नालेइस समस्या का बहुत बड़ा कारण है यहां हर बार वर्षा होने की कारण समस्या का समाधान बहुत ही कठिन है क्योंकि यहां सीवर लाइन ना होने से यहां पर पानी का भरना आम बात है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स