Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सैफई पेरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित,स्क्रूटनी हेतु आन लाइन आवेदन 11 जनवरी तक और मेरिट सूची 13 जनवरी को

संवाददाता महेश कुमार
इटावा/सैफई: उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के अंतर्गत संचालित पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग महाविद्यालय के विभिन्न डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21 हेतु कम्बाइन्ड पैरामेडिकल फार्मेसी नर्सिंग इन्ट्रेन्स इक्जाम सीपीपीनेट-2020 प्रवेश परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) का परिणाम 10 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी स्क्रूटनी हेतु आन लाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 (सोमवार) सायं 05ः00 बजे तक कर सकते हैं। मेरिट सूची 13 जनवरी 2021 (बुधवार) को जारी की जायेगी। मेरिट के आधार पर काउन्सिलिंग हेतु सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.upums.ac.in तथा https://cppnet,in पर उपलब्ध होगी। यह जानकारी सीपीनेट-2021 परीक्षा समिति द्वारा दी गयी।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि कम्बाइन्ड पैरामेडिकल फार्मेसी नर्सिंग इन्ट्रेन्स इक्जाम सीपीपीनेट-2020 प्रवेश परीक्षा प्रदेश के चार प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, आगरा एव नोएड़ा के 47 केन्द्रो पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 07 जनवरी 2021 को सफलतापूर्वक आयोजित की गयी जिसमें परीक्षा के लिए कुल 13340 परीक्षार्थियों को अनुमति दी गयी। परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी तथा अभ्यार्थियों की बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स अनिवार्य रूप से करायी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि सीपीपीनेट-2020 से सम्बन्धित सभी अग्रिम सूचनायें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.upums.ac.in तथा https://cppnet,in पर उपलब्ध होंगी। मेरिट सूची, काउंसिलिंग एवं अन्य सम्बन्धित सूचनायें अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। काउन्सिलिंग हेतु सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।