Etawah News: Ramnagar overbridge work started
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : लम्बे इंतजार के बाद सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू करा दिया है। जबकि अन्य विभागों के द्वारा अभी तक यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं किया गया है। वही रेलवे ने भी रेलवे ट्रैक के ऊपर पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूमि पूजन के बाद अब काम शुरू हो सका है। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर 7364.88 लाख रुपए की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण होना है सितंबर 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने 15 जून को ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था लेकिन भूमि पूजन के 12 दिनों तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ था। सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बिना काम शुरू किए ही बैरियर लगा दिए थे जिन पर लिखा था कार्य प्रगति पर है।
पूजन से पहले ही ओवर ब्रिज के लिए मटेरियल के साथ मशीनें भी आ गई थी और पिलर के लिए जाल भी बनकर तैयार हो गए थे लेकिन जिन विभागों को यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम कराना था उनके द्वारा अभी तक काम की शुरुआत नहीं की गई है जब जल निगम के द्वारा कुछ काम कराया गया है। सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट पिलर का काम शुरू कर दिया है यहां पर बोरिंग मशीन के द्वारा पिलर खड़े करने के लिए बोरिंग शुरू कर दी गई है। वही रेलवे को रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण कराना है जिसके लिए शुक्रवार से कुछ काम शुरू हो गया है।
