Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शहर व गाँव में सकुशल संपन्न

संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर/इटावा : सम्पूर्ण भारत में भगवान श्रीराम के अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या समेत पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही क़स्बा बसरेहर में श्रीराम भक्तो ने बड़े ही धूमधाम से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली व जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया तथा संध्या काल को अपने घर के बाहर दीपक जला कर हर्ष प्रस्तुत किया।
वहीं विकासखंड बसरेहर के ग्राम सराय मलपुरा के 30 बर्ष पुराने शिव सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा समिति सराय मलपुरा के रामलीला मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस मौके पर जय दयाल शर्मा, मुलायम सिंह बाथम, अखिलेश कश्यप, अभिनय राठौर, सिड्डू प्रजापति बेगाना समेत अन्य रामभक्त मौजूद रहे।