Etawah News: मैनपुरी अंडरपास और जिला अस्पताल में भरा बरसाती पानी, जलमग्न हुआ शहर

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मंगलवार सुबह तडके 4 बजे से शुरू हुई बरसात ने इटावा मैनपुरी रोड पर स्थित मैनपुरी अंडरपास में जलभराव के कारण इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। बरसात के चलते मैनपुरी अंडरब्रिज में 4 फीट तक पानी भर गया था। बता दें कि बरसात के दिनों में अंडर पास में भरने वाला पानी न सिर्फ यातायात के लिए बल्कि लोगों के लिए भी एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। नगर पालिका प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए इसको आवागमन के लिए बंद कर दिया है ताकि किसी घटना से बचा जा सके।
नगर पालिका प्रशासन के कर्मियों ओर पुलिस बल को तैनात कर दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर के मैनपुरी अंडरब्रिज कर बंद दिया गया है। बरसात के दिनों में अमूमन मैनपुरी अंडर ब्रिज में सरकारी गैर सरकारी वाहनों के फंसने के बाद यह कदम उठाया गया है। साथ ही झमाझम बरसात के चलते डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर बरसाती पानी से सराबोर हो गया। सुबह तड़के 4 बजे से हो रही झमाझम बरसात से जिला अस्पताल परिसर बरसाती पानी से लबालब हुआ, मरीजों और तीमारदारों को बरसाती पानी में घुसकर अस्पताल परिसर के भीतर जाना पड़ रहा है।
इसके अलावा विकास भवन समेत शहर के कुछ मोहल्लों में भी जलभराव के कारण लोग परेशान रहे। शहर के पुरबिया टोला नालापार क्षेत्र में नाले पर हुए अवैध कब्जों के कारण बीते कई दिनों से परेशान लोगों को तेज बरसात के बाद घरों में कैद रहना पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति विजयनगर समेत लाइनपार के रामनगर व शांति कॉलोनी के इलाकों में देखने को मिली, जबकि भगवान अड्डा, तुलसी अड्डा, कोकपुरा सर्विस लेन समेत कई अन्य जगहों पर भी जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा भरथना चौराहा पर आगरा व कानपुर की ओर की सर्विस रोड पर भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली।