Etwah News : राहुल गुप्ता बने हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक
नवनिर्वाचित प्रबंधक का नगर के समाजसेवियों द्वारा किया गया उनके आवास पर सम्मान

संवाद ब्यूरो चीफ
जसवंत नगर
शिक्षण संस्थानों की श्रृंखला में नगर में सर्व प्राचीन हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज नगर का गौरव है । जहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों ने देश व दुनिया में नगर का नाम रोशन किया। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हिंदू विद्यालय समिति का गठन 1941 में हुआ । श्री सतानंद जी समिति के प्रथम प्रबंधक निर्वाचित हुए ,उन्होंने 1946 तक विद्यालय प्रबंधन समिति को नेतृत्व प्रदान किया। 1946 में बाबू कैलाश नारायण हिंदू विद्यालय समिति के प्रबंधक निर्वाचित हुए उन्होंने दीर्घकाल सकुशल 1978 तक विद्यालय तथा समिति की कार्यवाहीओं का संचालन किया ।
तत्पश्चात 1978 में हिंदू विद्यालय समिति के प्रबंधक श्री यतींद्र पुरवार को अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ । 2014 में यतींद्र पुरवार को ससम्मान विदाई देकर 2014 में श्री अशोक कुमार गुप्ता को प्रबंधक निर्वाचित किया गया। उन्होंने मृत्यु पर्यंत 22 दिसंबर 2022 तक विद्यालय तथा समिति को कुशल नेतृत्व प्रदान किया । श्री अशोक कुमार के दिवंगत होने के बाद 31 दिसंबर 2022 को समिति के सदस्यों ने नगर के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व सौम्यता और सरलता की प्रतिमूर्ति प्रमुख समाजसेवी श्री राहुल गुप्ता में आस्था जताई और उन्हें प्रबंधक निर्वाचित किया । कार्यालय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें विधिवत प्रबंधक घोषित किया गया । हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में 1941 में श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने पदभार संभाला और 1975 तक सकुशल शिक्षण व नेतृत्व प्रदान किया । 1976 में श्री ओम नारायण पुरवार ने प्रधानाचार्य पद सुशोभित किया तथा 2006 तक विद्यालय को उन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की । 2006 में श्री राजेंद्र सिंह यादव ने प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित किया । अपने कुशल नेतृत्व से विद्यालय को बुलंदियों पर पहुंचाया तथा राष्ट्रपति पुरस्कार अर्जित कर नगर तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वर्तमान समय में आपका कुशल नेतृत्व छात्र /छात्राओं को प्राप्त हो रहा है ।वर्तमान समय में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की छात्र संख्या लगभग 3000 के आस_ पास है।
नवनिर्वाचित प्रबंधक श्री राहुल गुप्ता को नगर के संभ्रांत नागरिकों ने उनके आवास पर पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर तथा बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी। सीनियर सिटीजन एवम पत्रकारिता के स्तंभ वेदवृत गुप्ता, ऐडवोकेट जनरल राजबहादुरसिंह यादव, हाजी मोहम्मद एहसान (विधायक प्रतिनिधि), विनोद यादव, अजेंद्र सिंह गौर, विनय पांडे (सचिव लायंस क्लब), आलोक गुप्ता ,मोहम्मद हासिम खान( बसपा नेता ) डॉ धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद हामिद, प्रदीप अग्रवाल, मोहम्मद जहीर (पूर्व सभासद) , लड्डन खां (पूर्व सभासद), संजीव गुप्ता उर्फ बंटू , , पत्रकार मो o आसिफ खान, शहाबुद्दीन कुरेसी (सभासद) , मोहम्मद नईम मंसूरी (सभासद), अशोक क्रांतिकारी, मो o राशिद (पूर्व सभासद), राजीव यादव, खन्ना यादव, पत्रकार सुबोध पाठक , पत्रकार प्रेम सिंह शाक्य, सतीश शाक्य, पत्रकार मो o आमीन भाई, पत्रकार रजत गुप्ता, अतुल गुप्ता, शांतन कुमार गुप्ता , राजीव गुप्ता (बबलू) शिवकांत जैन ने श्री राहुल गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि हम हिंदू विद्यालय समिति के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और आपके निर्वाचित होने पर हम आशा करते हैं कि विद्यालय आप के नेतृत्व में बुलंदियों पर पहुंचेगा। प्रत्युत्तर में श्री राहुल गुप्ता ने कहा कि मैं आप सभी का आशीर्वाद चाहता हूं, पूरी कर्तव्यनिष्ठा से मैं विद्यालय के प्रति समर्पित रहूंगा , विद्यालय के छात्र-छात्राओं , शिक्षक एवम् शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।