दिलीप कुमार इटावा: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु स्वच्छ इटावा स्वस्थ इटावा बनाने के लिए नगर पालिका परिषद इटावा तथा समाज उत्थान समिति इटावा ने संयुक्त रूप से कमर कसी। जगजीवन राम क्षेत्रीय अधिकारी (टैक्स) नगर पालिका परिषद इटावा के नेतृत्व में स्ट्रीट बेंडरों/ दुकानदारों को पाॅलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाते हुये स्ट्रीट बेंडरों को शहरी क्षेत्र में जन जागरुक करते हुये पाॅलीथिन भी जब्त की।

प्रमुख समाजसेवी हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेस्डर एवं सुनील कुमार ‘डीपीएम’ स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा ने स्ट्रीट बेंडरों को पाॅलीथिन से होने वाले नुकसानों को बताते हुये कहा कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की द्योतक है। अब लोग कचरों को खुले में यूं ही नहीं फेंक कर कचरा निस्तारण करनेवाली गाडी में कचरा देते हैं। साथ ही बताया कि नगर निगम प्रशासन स्वच्छता व सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को लेकर पूरी तरह से सख्त है। निगम प्रशासन के द्वारा न केवल लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि ऐसा करनेवालों से मोटा दंड भी वसूला जा रहा है।
सुरेन्द्र कुमार सिंह व विशाल मिश्रा ‘खाद्य एवं सफाई निरीक्षक’ ने स्ट्रीट बेंडरों से पाॅलीथिन जब्त की तथा निर्देशित भी किया कि चैकिंग के दौरान पाॅलीथिन मिली तो चालान भी काटा जायेगा। पुष्पेन्द्र कुमार एवं सुशांत ‘आर आई’ टैक्स ने भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जनजागरुकता अभियान को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी साथ ही अनुपम कुमार ‘डिस्ट्रिक कम्प्यूटर आपरेटर’ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।