Etawah News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : मौसम खराब होने के चलते 9वां अंतराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम नुमाइश पंडाल में आयोजित किया गया। नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय सांसद श्री रामशंकर कठेरिया, माननीय सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार रॉय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा नुमाइश पंडाल में योगाभ्यास किया गया।
देखें विडियो: मैनपुरी अंडर पास में फसी प्राइवेट बस, जेसीबी से रेस्क्यू कर निकाला बाहर, एक घंटे तक फंसी रही बस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया और सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री राम शंकर कठेरिया द्वारा समस्त लोगो को एक मंत्र करो योग रहो निरोग के बारे में समझा कर अपनी-अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित कर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ताओ के साथ ही जिलाधिकारी अवनीश राय व एसएसपी जयप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने भी मुख्य अतिथि के साथ मंच पर योगा किया। इस दौरान सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर योगा किया।