Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: राह भटके बालक को पुलिस ने घर पहुंचाया

संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद इटावा- ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक 11.10.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस को रास्ता भटक कर लौहन्ना चौराहे के पास पहुंचे 5 वर्षीय बालक सत्यम पुत्र गीतम निवासी नैहरे का पुरा थाना नागौरा जनपद आगरा को बरामद कर उसके परिजनों को तलाश कर उनके के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने मार्ग से निकल रहे लोगों को रोककर बालक का पता लगाने का भरसक प्रयास किया। इसके बाद पुलिस आसपास के गांव में फोन से संपर्क किया। तब कहीं जाकर बालक सत्यम पुत्र गीतम निवासी नैहरे का पुरा थाना नागौरा जनपद आगरा का पता मिला। यहां पुलिस ने बालक को घरवालों के सिपुर्द कर दिया। घर के सभी लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। कई घंटों से बालक को खोजने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल रहा था।