Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: चालान काटने की बजाय पुलिस ने बांटे मास्क

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा जसवंतनगर : मास्क लगाए बगैर सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई करने के बजाया पुलिस ने उन्हें जागरूक किया बिना मास्क के लोगों को मास्क बांटे मास्क ही वैक्सीन है अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह खुद बाजार में निकले। कोरोना संकमण से बेपरवाह लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देकर मास्क ना लगाने वालों को जागरूक करने के लिए मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सैंकड़ों लोगो को मास्क वितरण किये।

Etawah News: Police distributed masks instead of cutting invoices
कोतवाली प्रभारी अपनी पुलिस टीम लेकर व्यस्ततम बाजार क्षेत्र और मार्गो पर निकले और उन्होंने कोरोना को हराना है मास्क को हथियार बनाना है अभियान के तहत भीड़भाड़ आदि क्षेत्रों में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह किया व बाजार के मुख्य चौराहे पर राहगीरों के साथ व्यापारियों को भी उन्होंने टोका व बाइक सवारों को भी हिदायत दी। शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर संचालक के प्रतिष्ठान पर रूककर उन्हें बुलाया और कारोबार के दौरान मास्क पहननें की सलाह दी। उन्होंने स्वयं एक मास्क को चेहरे पर लगाकर सदैव उपयोग करने के सलाह दी।

कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि लोग अभी भी सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। इन्हें देखकर लगता है कि अभी भी लोगों में जागरूकता का अभाव है। इसलिए उन्होंने मास्क बांटने की योजना बनाई। कस्बा इंचार्ज नीरज शर्मा ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और बताया कि जान है प्यारी तो मास्क है जरूरी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स