Breaking News

Etawah News : ऑटो सावारियों से लूट/चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी के सामान साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावाआकाश तोमर की पुलिस न ऑटो में बिठाकर सवारियों से सामान लूट/चोरी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को चोरी किए गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना की जानकरी देते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को वादी अताउल्लाह खान द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि उनकी शादी लाल धर्मशाला के सामने गमले बनाने एवं बेचने की दुकान है तथा दिनांक 26/27.08.2020 की रात्रि को ऑटो यूपी 75 बीटी 1623 सवार कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सोते समय मेरा पर्स चोरी कर लिया तथा ऑटो में बैठकर भाग गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 470/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

कल दिनांक 27.08.2020 की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक ऑटो यूपी 75 बीटी 1623 सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति बदमाश प्रवृति के प्रतीत हो रहे है जो शहर क्षेत्र में ऑटो में बैठाकर सवारियों का सामान चोरी करने की घटना करते है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैधरी पैट्रोल पम्प राजकीय पुस्तकालय के सामने से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आॅटो में ऑटो चालक व सवारी बनकर धूमते है तथा अपने ऑटो में 1-2 सवारी बैठाकर उनका सामान आदि चोरी कर लेते है तथा किसी को हमलोगों पर शक न हो इसके लिये पहले से अपने 2-3 साथियों को सवारी बनाकर ऑटो में बैठा लेते है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी/लूट की घटना कारित करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. राजकुमार उर्फ भोलू पुत्र अजब सिंह नि0 टी0बी0 अस्पताल के पीछे ब्लाॅक 16 मकान नम्बर 246 काशीराम कालौनी थाना सिविल लाइन।
2. कमल हसन पुत्र मेहदी हसन नि0 उर्दू मौहल्ला थाना कोतवाली,
3. राजा पुत्र संतोष नि0 टी0बी0 अस्पताल के पीछे ब्लाॅक 06 मकान नम्बर 96 काशीराम कालौनी थाना सिविल लाइन,
4. सोनू पुत्र कमलेश नि0 सती मोहल्ला नौरंगाबाद पुलिस चैकी के पीछे थाना कोतवाली जनपद इटावा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स