Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान हेतु बनाये गये अतिरिक्त फैसिलेटेशन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 प्रेक्षक सामान्य डा0 (टीएमटी) बी0 माहेश्वरी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के साथ मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज एवं मैरी लूकस स्कूल एण्ड कॉलेज में आज दिनांक 14.05.2024 से प्रारम्भ हुए मतदान कार्मिंकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया।

मा0 प्रेक्षक महोदया ने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मिंयों को मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित बारीकियों के बारे में पूरी गहनता के साथ जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर दायित्वों के निर्वहन में कोई त्रुटि नहीं होने पायेगी और आप लोग बड़ी ही कुशलता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करा सकेगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी मतदान कार्मिंको को मतदान से सम्बंधित सभी सूचनाएं त्रुटिरहित ससमय उपलब्ध कराते रहने के लिए कहा।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिंको को पूरे मनोयोग एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि आप जितने अच्छे ढंग से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उतने ही सहज एवं कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करा सकेंगे, इसलिए प्रशिक्षण में बतायी जा रही मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित बारीकियों के बारे गहनता से जानकारी प्राप्त करें।

मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के द्वारा मतदान कार्मिंकों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम मशीन के संचालन व सीयू, बीयू और वीवीपैट की टैगिंग व सीलिंग, मॉकपोल के बाद ईवीएम को क्लीयर किए जाने तथा मतदान समाप्त होने के बाद सील करने एवं प्रपत्रों को ठीक ढंग से भरे जाने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलट/ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) एवं अन्य जनपद में तैनात जनपद प्रयागराज के ऐसे मतदाता जो सरकारी सेवा में कार्यरत है और चुनाव के छठवे चरण में निर्वाचन कार्य में लगे है, को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान हेतु बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज एवं मैरी लूकस स्कूल एण्ड कॉलेज में बनाये गये अतिरिक्त फैसिलेटेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोनो फैसिलेटेशन सेंटर की प्रत्येक टेबल पर पहुंचकर सम्बंधित अधिकारियों से किस मतदान कर्मी को मतदान किए जाने हेतु पोस्टल बैलेट पेपर दिया जायेगा, किसे ईडीसी दिया जायेगा, कौन से फार्म भरे जायेंगे, कौन से संलग्नक लगेंगे, रजिस्टर में इंट्री कैसे करेंगे इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के द्वारा इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरती जायेगी, तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Prayagraj News :जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान हेतु बनाये गये अतिरिक्त फैसिलेटेशन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अनुभव सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्य सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: