Etawah News : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन व डॉक्टर को किया गया सम्मानित

रिषीपाल सिंह इटावा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, सम्पूर्ण भारत में 3 मई तक के लिए लॉक डाउन का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है, इस समय पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, व सफाई कर्मी, अपनी भूमिका युद्ध स्तर पर निभा रहे है, पूरा भारत कोरोना के महा योद्धाओ को सलाम कर रहा है, तथा जगह जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कस्वा बसरेहर में व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ पोरवाल के आवास पर सी.ओ. सैफई, बसरेहर थानाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान, कस्वा इंचार्ज श्री हरी शंकर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर से डॉक्टर सचान जी का फूल मालाए पहनाकर तथा बैच लगा कर
सम्मानित किया गया समय पर उपस्थित जन समूह ने फूलो की वर्षा कर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर श्री घनश्याम दास पोरवाल, श्री राम दास तिवारी, श्री अजय कुमार पोरवाल, कु. अपूर्वा पोरवाल, श्री अनिल यादव बल्ली, श्री उमेश पोरवाल, श्री रामजी पोरवाल, श्री विशाल पोरवाल, आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
रिषीपाल सिंह