Etawah News : कलाम जी की 5वीं पुण्यतिथि पर किया गया पौधरोपण

कलाम जी की 5वीं पुण्यतिथि पर किया गया पौधरोपण
गुलशन कुमार । आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक मिसाइल मैन ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी रजि. की ओर से अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाईस्कूल इटावा मे पौधारोपण किया और गोष्ठी का आयोजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान राइन ने कलाम साहब के संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पों के आधार पर आप ने हिन्दुस्तान में ही नही बल्कि दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी।
अब्दुल कलाम वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रदेश सचिव इक़रार अहमद ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनको कोई भी भारतवासी भुला न सकेगा और उनके होने का अहसास हमेशा हम सब के बीच रहेगा।आप के विचारों से हम युवाओं को हमेशा ऊर्जा प्रदान होती रहेगी। कलाम साहब का युवाओं को दिया संदेश जिनमें कुछ खोजने का, घूमने का नामुमकिन को संभव करने का और समस्याओं को जीतने का दम है,वे इस मार्ग पर चलना जारी रखें। युवाओं को कुछ कर गुज़रने के लिए हमेशा प्रेरित किया।
इक़रार अहमद ने कहा कि पृथ्वी, अग्नि मिशाइल और परमाणु ऊर्जा के कारण हमारा देश किसी भी देश से आँख मिला कर खड़ा हो सकता है,इस महान व्यक्ति को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक शाहनवाज़ अतहर साहब , शाहिद हुसैन उपाध्यक्ष, अजहर फरीदी महासचिव, इकरार अहमद प्रदेश सचिव, शाहिद अली, कोषाध्यक्ष, फैसल अंसारी, जिलाध्यक्ष इटावा, मुहम्मद अजीम , मुहम्मद साजिद, मौलाना इकबाल साहब, मुराद अली एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।