संवाददाता विकास यादव
भर्थना चौराहा/इटावा: शहर से लेकर गांव की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। हाईवे के साथ ही लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसका झटका राहगीर झेल रहे हैं। जलभराव से लोगों के सामने दिक्कतें आती हैं और अक्सर लोग पानी भरे गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं। शिकायतों के बाद नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और एनएच के अफसरों की कुंभकर्णी नींद नही खुल रही है।

शासन ने भले ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए अभियान चलाया था लेकिन सरकार की मंशा पर संबंधित अधिकारियों ने ही पानी फेर दिया। सड़कों में हुए गड्ढे पाटे नहीं गए लेकिन उन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया। शिकायतों के बाद शासन ने जांच कराई तो कई सड़कों की दशा बद से बदतर मिली। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए कवायद शुरू हुई लेकिन उस पर भी मुहल्ले की गलियों व नालियों से आने वाले पानी ने पानी फेर दिया। शहर में स्थित भर्थना चौराहे के नेशनल हाइवे के निकट गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। हाईवे के पास पर हुए गड्ढों से हादसे की प्रबल संभावना हमेशा बनी रहती है। बरसात का पानी सड़कों पर भरा रहता है। जिससे सड़कों में हुए गड्ढों का पता नहीं चल पाता।

तमाम शिकायतों के बाद भी नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग के साथ ही एनएच के अधिकारियों के कानों में जू नहीं रेंग रही। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि जो भी शिकायतें मिलती है। उसका निराकरण कराया जाता है।