Etawah News: निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से मरीज की मौत, नर्सिंग होम संचालक पूर्व सीएमओ

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: पूर्व सीएमओ मंजू शर्मा के निजी नर्सिंग होम मे एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाया है। इटावा के तकिया इलाके मे स्थिति निजी नर्सिंग होम मे औरैया जिले भीखेपुर निवासी चालक रामचंद्र (50) के पैर मे रॉड पडी हुई थी जिसे देर रात निकालने के बाद एक इंजेक्शन लगाया गया जिससे रामचंद्र की मौत हो गई।
आपको बता दें कि पिछले दिनो सडक हादसे मे रामचंद्र घायल हो गये। उसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ जिसके बाद उनके पैर मे रॉड डाली गई थी। रामचंद्र के बेटे प्रमोद को कहना है कि पिता की मौत के बाद नर्सिंग होम स्टाफ पिता के शव को जिला अस्पताल छोड कर फरार हो गया। उसके साथ परिवार के कई अन्य सदस्य भी थे जिनको गुमराह करके नर्सिंग होम स्टाफ पिता के शव को जिला अस्पताल छोड गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रमोद ने कहा कि पिता की मौत के लिए वह नर्सिंग होम संचालक पूर्व सीएमओ मंजू शर्मा के संचालक पति डा.अवधेश शर्मा को जिम्मेदार मानता है। इटावा के सीएमओ डा.भगवानदास ने कहा कि उनके संज्ञान मे फिलहाल यह मामला नही है लेकिन जैसी ही शिकायत उनके सामने आयेगी वैसे ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।