Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: 8 फीट लंबा अजगर निकलने से इलाके में फ़ैली दहशत
अजगर निकलने से फ़ैली दहशत
संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: भारी बरसात के बीच घटिया अजमत अली मोहाल में करीब 9 फुट लंबा एक अजगर निकल आया जिसको देखकर के लोगों में हड़कंप मच गया। रेस्क्यू करने के वक्त अजगर ने वन्यजीव संस्था के महासचिव संजीव चौहान को अपनी जद में लेने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो सका।

अजगर निकलने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की संस्था के महासचिव संजीव चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने 9 फुट लंबे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा।
9 फुट लंबे अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वन दरोगा ताबिश अहमद ,रविंद्र मिश्रा, अनिल चौहान व शिवम शाक्य साथ मौजूद रहे




