Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: थाना पछायगांव क्षेत्रातर्गत खेत में व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से फ़ैली दहशत

आशीष कुमार
इटावा: आज दिनांक 16-05-2021 को समय 10:46 बजे थाना पछायगांव क्षेत्रातंर्गत डायल-112 के द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश पुत्र कालीचरण बघेल निवासी पछायगांव के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला है जोकि पूर्णतया जला हुआ है ।
इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना पछायगांव पुलिस, फॉरेंसिंग टीम तथा सर्विलांस टीम को मौके पर रवाना किया गया।
तत्पश्चात स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर श्री बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं जांच हेतु गठित की गई टीमों को शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।