Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: आउटसोर्सिंग व संविदा का प्रावधान समाप्त कर स्थाई नौकरी देने का वायदा भी किया जा रहा है।
आशीष कुमार
इटावा।जसवंंतनगर प्रसपा की ओर से गांव गांव पांव पांव अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता आम जनमानस के बीच पहुंचे और पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। सिलहाल नगला छंद नगरिया नगला धूमा पहुंचे प्रसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी पार्टी 2022 में सरकार बनने पर प्रत्येक बेराजगार को सरकारी नौकरी या स्वरोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी बेरोजगारों का अभी से पंजीकरण करा रही है। आउटसोर्सिंग व संविदा का प्रावधान समाप्त कर स्थाई नौकरी देने का वायदा भी किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेता शिवपाल सिंह की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। टीम में प्रसपा छात्र नेता खन्ना यादव, रजनीश, अतुल, चंद्रपाल, बॉर्बी, राहुल, अखिलेश, गोलू, राकेश, प्रेम सिंह, गोपाल गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।