Etawah News: वोटर आधार लिंक में सिर्फ जिले के आधे मतदातओं ने ही कराया लिंक

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मतदाता सूची के साथ आधार कार्ड को लिंक कराए जाने के काम में मतदाताओं ने बेरुखी दिखाई। इसका नतीजा यह निकला कि आधे मतदाताओं के आधार कार्ड भी वोटर कार्ड से लिंक नहीं हो पाए हैं। जिले की तीन विधान सभा सीटों पर कुल मिलाकर 12 लाख से अधिक मतदाता हैं लेकिन इनमें से आधे ने भी अपने आधारकार्ड लिंक नहीं कराए।
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं के आधारकार्ड मतदातासूची से लिंक कराए जाने का अभियान चलाया गया था। इसके लिए चार दिन विशेष अभियान भी चलाया गया जब बीएलओ बूथ पर बैठे थे लेकिन बूथ पर बैठे बैठे बीएलओ इंतजार करते रहे और मतदाता वहां पहुंचे नहीं। सबसे बड़ा कारण यह रहा कि इस अभियान को एच्छिक बनाया गया था और एच्छिक अभियान होने के कारण भी मतदाता अपने आधार कार्ड लिंक कराने के लिए नहीं पहुंचे।
सितम्बर में यह अभियान चला। उसके बार स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर निकायों की वोटरलिस्टों को अपडेट किया जाने लगा जिसके कारण आधार कार्ड को लिंक कराने का अभियान बंद हो गया। अभियान के दौरान ही मतदाताओं ने बेरुखी दिखाई बाद में कोई आधार लिंक कराने पहुंचा ही नहीं।