Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: नए फ्रेट कॉरिडोर रेल ट्रैक पर एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर रेलवे स्टेशन पर पुरानी रेलवे लाइन के बगल से मालगाड़ियों के लिए बने नए फ्रेट कॉरिडोर रेल ट्रैक पर एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
रविवार की देर शाम नए रेल ट्रैक पर मिले मृत युवक के शव की पहचान थाना कोतवाली क्षेत्र के रेलमण्डी निवासी मयंक कुमार उर्फ गोलू की शिनाख्त उसके पिता ब्रजभूषण ने की बताते है कि उनको रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले भाजपा नेता अजय यादव उर्फ बिंदु ने दी थी दुर्घटना देर शाम करीब 7 बजे की बताई गई है। सूचना मिलते ही पहुंचे कस्बा इंचार्ज नीरज शर्मा व कांस्टेबल सलमान खान ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। और फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।