Etawah News: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर कारगिल शहीद महाविद्यालय जसवंतनगर में तीन दिन तक शिक्षण कार्य बंद
संवाददाता : महेश कुमार
जसवंतनगर/इटावा: देश के जांबाज शहीदों की स्मृति में संस्थापित कारगिल शहीद महाविद्यालय जसवंतनगर इटावा में देश के प्रथम चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से महाविद्यालय परिवार अत्यधिक दु:खी है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे महाविद्यालय परिवार को झकझोर कर रख दिया है ।
इस दुख की घड़ी में महाविद्यालय में शोक सभा को आयोजित कर जनरल बिपिन रावत सहित सभी सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति व परिवारी जनों के धैर्यर्धारण हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
महाविद्यालय के प्रबंधक बाबा हरनारायण यादव जी ने बताया कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जनरल रावत, उनकी पत्नी व अन्य अफसरों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य सभी सैन्य अधिकारियों के शोक के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में 3 दिन तक समस्त शिक्षण कार्य बंद रहेगा ।




