Etawah News: स्काउट गाइड इटावा के पदाधिकारियों ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत को स्काउट भवन शास्त्री चौराहा इटावा से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसे जिला आयुक्त गाइड श्रीमती मंजू भदोरिया द्वारा रवाना किया गया तथा संगठन की आवश्यक मीटिंग का भी आयोजन हुआ।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर स्काउट भवन शास्त्री चौराहा इटावा में विचार गोष्ठी संपन्न हुई। विचार गोष्ठी के साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। तथा तृतीय सोपान राज्यपाल पुरस्कार शिविर बेसिक प्रशिक्षण शिविर आदि संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। डॉ ऋषि यादव को जिला आयुक्त गाइड श्रीमती मंजू भदोरिया के द्वारा एडवांस प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रविंद्र सिंह यादव जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा, डॉ विपिन कुमार ,डॉ सुनील कुमार सिंह, अच्युत त्रिपाठी, डॉ ऋषि यादव, विपिन कुमार, रामचंद्र, कुलदीप कुमार, कमलेश कांत यादव, संदीप यादव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा गोष्ठी में आये हुए सभी पदाधिकारियों व् सदस्यों का जिला संगठन आयुक्त डॉ विपिन कुमार ने आभार व्यक्त किया




