Etawah News: नगरपालिका चेयरमैन ने किया ट्यूबवेल का भूमि पूजन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : नगरपालिका परिषद चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने शुक्रवार को तिकोनिया पुल के पास ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया। पुराने शहर के साथ नये शहर के 6 मुहल्ले में ट्यूबवेल से जल सप्लाई की व्यवस्था हो सकेगी।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नया ट्यूबवेल लगने से शहर के मुख्य मोहल्लों साबितगंज, घटिया अजमत अली, पुल कहारन, जटपुरा, आलमपुरा, सरायशेख, पथवरिया, नौरंगाबाद आदि में अब पानी की किल्लत दूर होगी। ट्यूबवेल का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन व नारियल फोड़ कर किया।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, चौगुर्जी सभासद व जिला योजना की सदस्य पूनम पांडेय, पथवरिया सभासद मु.इकबाल, साबित गंज सभासद मु.इरफान, छिपैटी सभासद केशव यादव, भारतेंद्र भारद्वाज, शमशुद्दीन अंसारी, धीरेंद्र यादव, पूर्व सभासद राजेश, रजनीश राठौर, शिवम पाल,अर्पित गुप्ता आदि मौजूद रहे।