संवाददाता विनय कुमार
भरथना/इटावा: नेशनल हाईवे-91ए (इटावा – कन्नोज) के निर्माण के बाद चौड़ीकरण को लेकर भरथना क्षेत्र में संभावित पुन: तोड़-फोड़ से परेशान व्यापारियों ने कस्बा के मुख्य चौराहे पर बैरीकेडिग कर, वहां से गुजर रहे सांसद का घेराव कर के नगर में होने वाली टूट-फूट को रोके जाने तथा बाईपास निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने को फरियाद लगा कर ज्ञापन सौपा।

हाईवे चौड़ीकरण किए जाने को लेकर किए जा रहे सर्वे से परेशान होकर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे बजाजा लाइन मुख्य चौराहे पर पुलिस बैरीकेडिग के साथ फर्श बिछाकर स्थानीय व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इसी दौरान काफिले के साथ वहां से गुजर रहे क्षेत्रीय सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के काफिले को व्यापरियों ने बीच सड़क पर घेरकर रोक लिया और नगर में होने वाली संभावित टूट-फूट को रोकने तथा ग्राम गंगौरा बझेरा से बहारपुरा नहर पुल तक पूर्व में घोषित 12 किमी. लंबी कलेक्टरी रोड को बाईपास का दर्जा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन क्षेत्रीय सांसद को सौंपा।