Etawah News: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला कार्य समिति की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला कार्य समिति की मासिक बैठक सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजकिशोर भोजवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप से सपा जिला अध्यक्ष माननीय गोपाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केपी शाहपुर जिला सचिव लीलावती राजपूत जिला अध्यक्ष महिला सभा चंदन सिंह बघेल जिला महासचिव सपा जिला प्रवक्ता राकेश यादव सर्वेश शाक्य पधारे।
बैठक का संचालन सपा जिला सचिव नरेंद्र पाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से पधारे सपा जिला अध्यक्ष आदरणीय गोपाल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की चुनाव होने के दौरान स्कूल भूमिका होती है 2022 का चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए आज से ही गांव गांव जाकर सपा सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों से तथा वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराएं वर्तमान सरकार के प्रति जनता में आक्रोश है भाजपा सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है और ना ही प्रदेश में विकास नाम की कोई चीज है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है आम लोगों का जीवन असुरक्षित है महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
जनता को जागरूक करना है प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी तभी युवाओं को रोजगार मुहैया होंगे और किसानों के चेहरे पर खुशहाली की कर दिखाई देगी इसलिए आप लोग आज से ही बूथ स्तर पर जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करें। बैठक को सपा जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल महिला सभा की जिलाध्यक्ष लीलावती राजपूत सपा जिला सचिव केपी शाक्य सर्वेश शाक्य सपा जिला प्रवक्ता राकेश यादव मैं भी विस्तार से संबोधित किया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर भोज बाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया उनके पदाधिकारी आज से ही गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों तथा वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र राठौर नितिन यादव विशाल यादव धर्मेंद्र राजपूत शिवम पाल सोनू राठौर हिमांशु राठौर गोलू जितेंद्र यादव राजीव बघेल उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजकिशोर भोज वालों ने मुख्य अतिथि की अनुमति के उपरांत धर्मेंद्र यादव को विधानसभा अध्यक्ष इटावा राजीव गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष महेवा बलराम यादव को जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोनीत किया।