Etawah News : कोरोना के खिलाफ नौ मिनट के लिए मनी दिवाली, समूचे देश में दिखी एकजुटता

इटावा जनवाद टाइम्स : कोरोना के खिलाफ नौ मिनट के लिए मनी दिवाली, समूचे देश में दिखी एकजुटता
◆ पूरे देश में रात नौ बजे मनाई गई नौ मिनट की दिवाली।
◆ जगमग रोशनी के साथ पटाखे भी फोड़े गए।
◆ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए।
इटावा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार रात नौ बजे देशवासियों ने जबर्दस्त एकजुटता दिखाई। देशभर में लोगों ने अपने घरों की रोशनी
बुझाकर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च जलाकर यह संदेश दिया। अगर इसे नौ मिनट की दिवाली कहें तो कोई बड़ी बात नहीं। जम्मू से कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक समूचे देश ने एकजुटता दिखाई और वंदे मातरम, भारत माता की जय करते हुए चांदनी रात में अंधेरे हिंदुस्तान को जगमग किया।
इसी क्रम में इटावा के विभिन्न क्षेत्रो में दिया/मोमबत्ती/मोबाइल तोच की लाइट जला कर देश में देश में चल रहे कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखयी दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे देश में हर धर्म, जाति के लोगों ने बढ़-चढ़कर रात को जगमगाने में अपनी भूमिका निभाई। क्या गरीब-क्या अमीर हर इलाके में लोगों के रोशनी को दिखाकर कोरोना को भगाने के लिए अपनी मजबूत इच्छा दिखाने का रोशनी के साथ प्रदर्शन किया गया। पूरे देश में राजनेता, अभिनेता, व्यवसायी, खिलाड़ी समेत हर क्षेत्र-हर वर्ग के लोगों ने रोशनी कर इस मुहिम में हिस्सा लिया। आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है।
इस दौरान तमाम इलाकों में लोगों ने ना केवल दीया, मोमबत्ती, मोबाइल टॉर्च दिखाई, बल्कि लोगों ने पटाखे फोड़े, आतिशबाजी की और भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत देशप्रेम भी दिखाया। तमाम स्थानों से खबरें आईं कि वहां पर लाउडस्पीकर में ऊं, शंखनाद बजाया गया, तो कई जगहों पर लोगों ने थाली-ताली-घंटा-घड़ियाल-शंखनाद भी बजाया।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना के वीर यानी डॉक्टर-नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडिया आदि की सराहना और उन्हें सलाम करने के लिए थाली-ताली बजाने की अपील की थी।