Etawah News : एमएलए सरिता भदौरिया ने क्षेत्र में बीते दिनों में मृतक परिवारों के घर जाकर दी सांत्वना

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: आज शुक्रवार को एमएलए सरिता भदौरिया ने इटावा जिले के बीते दिनों में मृत्यु को प्राप्त हो गए व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर उनका इस संकट की घड़ी में हाल चाल जाना और उनका हर संभव साथ देने को कहा उन्होंने निम्न स्थानों पर जाकर किया किया शोक व्यक्त-
ग्राम भोगीपुर में अरविंद त्रिपाठी जी के पिता जी की मृत्यु हो जाने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
ग्राम झबरपुरा में अखिलेश शर्मा जी माता जी की मृत्यु हो जाने पर निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
ग्राम पचावली में बद्रीप्रसाद जी के पुत्र की मृत्यु हो जाने पर निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
ग्राम घुघलपुर में सतेंद्र यादव जी के पिता जी की मृत्यु हो जाने पर निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
ग्राम संतोषपुर में संजय यादव जी के पिता की मृत्यु हो जाने पर निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
बहादुरपुर के अनूप दुबे जी की भाभी की मृत्यु हो जाने पर निवास स्थान पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
उनके साथ मे मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय महामंत्री अनिल शाक्य राज शाक्य पंकज दीक्षित सौरभ शाक्य दीपक तिवारी ढपले महाराज सोनू शुक्ला शेलेन्द्र राजपूत सुनील शाक्य पं मुकेश राजपूत टिंकू भदौरिया शुसील यादव अंकित सैनी सूरज कुमार आदि रहें।