Etawah News : पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद की कार्यकारिणी के द्वारा जनवाद टाइम्स इटावा के पत्रकारों के साथ बैठक

पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद की कार्यकारिणी के द्वारा जनवाद टाइम्स इटावा के पत्रकारों के साथ बैठक
दिलीप कुमार इटावा । पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद की जिला बैठक बसरेहर इटावा में आयोजित की गई जिसमें संगठन के कानपुर मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस बैठक में मण्डल महासचिव मनोज कुमार राजौरिया भी उनके साथ मौजूद रहे। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ जनपद के सभी पत्रकारों को एक जुट करने और उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए समीक्षा की गई।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर महीने में एक बैठक करने का प्रस्ताव पिछली बैठक में पारित किया गया। संगठन की मजबूती के लिए संगठन के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में मौजूद जनवाद टाइम्स के सभी पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर उनका निर्वाहन किया गया। श्री संजय कुमार जी ने उन्हें उचित ओर विधिक कार्यवाही में मदद करवाने का आस्वासन दिया।
बैठक में पत्रकार के विचारों पर समीक्षा करते हुए कार्यकारिणी विस्तार की चर्चा के साथ संगठन से जल्द ही जिले पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जनवाद टाइम्स इटावा टीम के पत्रकार दिलीप कुमार, रिषीपाल सिंह, आशीष कुमार, महेंद्र बाबू, महेश बाबू, गुलशन कुमार, विनय कुमार के साथ इटावा के ब्यूरो चीफ़/मंडल महासचिव मनोज कुमार राजौरिया एवं उप संपादक/ मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार उपस्थित रहें।