Etawah News: मेटाडोर की टक्कर आवारा गौवंश हुई घायल

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर के कचौरा वाईपास आवारा घूम रही गौवंशों का झुंड की एक गाय को तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर लगने से घायल हो गई। बाईपास कचौरा रोड पर आवारा पशु की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वहां आए दिन बाहर से आने वाले चार पहिया वाहन से दुर्घटना आम बात हो गई है क्योंकि अब तो देखने से भी लगता है की आवारा पशुओं की कंट्रोलिंग राज्य सरकार के पास नहीं रही नाही कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान देता है।
क्षेत्र में अक्सर गौशालाएं बनी हुई है लेकिन गायें एक भी मौजूद नही हैं। आवारा घूम रही गायों के झुंडों की बजय से सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती है। आज एक मेटाडोर की टक्कर से गाय घायल हो गई, होती भी क्यों नहीं क्योंकि वाहन अपने स्पीड पर था और गाय का क्रॉस होना भी उसी समय था गलती ना होते हुए भी वाहन मालिक या यूं कहें वाहन के चालक से समझौता करने वालों ने ₹7000 से छुटकारा दिलाया। करता क्या प्रशासन भी सुनने को तैयार नहीं था क्योंकि गाय के तीनों पैर फैक्चर हो चुके थे। लोगों ने मिलकर हर जाने का बंदरबांट कर लिया और इलाज के नाम पर गाय को ले जाकर पशुशाला में भेज दिया।