Etawah News: संस्कार व व्यवहारिक जीवन को सीख रहे जैन युवा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में चल रहे 17 वे सामूहिक जैन संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन बड़े ही धूमधाम से चल रहा है। जिसमें जैन क्रियाओं के साथ-साथ व्यवहारिक एवं जीवन में उपयोगी बातों को बाहर से पधारे विद्वानों द्वारा बताया जा रहा है व जैन धर्म के कठिन नियमों को छोटे-छोटे बच्चे जीवन में पालन कर रहे हैं। प्रतिदिन अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
तड़के प्रातः से ही अभिषेक, पूजन, स्तुति, पाठ आदि बच्चे करते व पढ़ते हैं जैन सिद्धांत से जुड़ी हुई क्रियाओं एवं धर्म के मर्म को बच्चों को सामूहिक रूप से पधारे विद्वान अक्षय शास्त्री, हर्षित शास्त्री, उत्सव शास्त्री व अच्युत कांत शास्त्री द्वारा विभिन्न माध्यमों से समझाया व कराया जा रहा है। जिसमें स्मार्ट क्लास, स्वाध्याय, संस्कार कक्षा, जिनेंद्र भक्ति आदि अनेकों ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय जैन शिक्षक कृति जैन, मोनिका जैन एवं क्षमा जैन द्वारा भी विभिन्न वर्गों की क्लास बाहर से पधारे विद्वानों के साथ ली जा रही हैं।
उधर महावीर जैन मंदिर लुधपुरा से भी समाज के काफी बच्चे प्रवीन जैन पिंटू, अंजलि जैन, देवेंद्र जैन के प्रयास से यहां शिविर के समस्त कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। जिससे उन्हें भी जैन संस्कारों को सीखने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को दिखाने मौका मिल रहा है। शिविर के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अमित जैन गोल्डन, तन्मय जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, निकेतन जैन, आराध्य जैन, वैभव जैन, सुबोध जैन, राकेश जैन, विनोद जैन, अभिषेक जैन, चेतन जैन वर्धमान, नवीन जैन, अमिता जैन, साधना जैन, ज्योति जैन, लता जैन, अनीता जैन आदि मौजूद रहकर इस विशाल शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।