Etawah News : दूसरे प्रांत-जिलों से आए 60 लोगों को भेजा आइसोलेशन सेंटर

दिलीप कुमार : इटावा में गैर जिलों और प्रान्तों से भरथना की मुस्लिम बस्ती अनवरगंज में पहुंचे आधा सैकड़ा महिला पुरुषों को प्रशासन ने चिन्हित कर उनकी जांच की। इसके बाद इन सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में पहुंचाया गया है। इसी प्रकार से स्टेशन रोड पर स्थित एक मकान में पहुंचे 6 लोगों को भी संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया गया है।
प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली कि कस्बे के अनवरगंज में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हुए हैं और अपनी पहचान छुपाए हुए हैं। जिसपर एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने ईओ रामआसरे कमल को स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मौके पर भेजा। क्षेत्रीय सभासद निहालुद्दीन के साथ टीम ने इन लोगों की पहचान की जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक लोग ऐसे पाए गए जो लॉकडाउन के समय आए हुए थे। जिसपर टीम ने सभी का मौके पर परीक्षण किया और इन घरों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया। जिसके बाद इन सभी लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर पर पहुंचा दिया गया है। टीम ने क्षेत्र के लोगों से इन घरों मे न जाने की चेतावनी जारी की है। इसी प्रकार से स्टेशन रोड स्थित एक अन्य मुस्लिम परिवार के घर में रूके दूसरे प्रांत से आए आधा दर्जन से अधिक लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।