Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : लॉक डाउन का पालन न करने वाले ढाई दर्जन वाहन सवारों के हुए चालान

दिलीप कुमार इटावा । कस्बा क्षेत्र में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति कड़ाई करते हुए पुलिस ने 30 वाहन सवारों के चालान किए। इसके साथ ही उन्हें दुबारा घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने की चेतावनी भी दी।
महेवा चौकी प्रभारी चिंतन कौशिक ने शनिवार देर शाम कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। कस्बे के पुराना चौराहा व बहेड़ा हाइवे ओवर ब्रिज चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग करते हुए दो पहिया वाहन पर दो अधिक बैठकर चल रहे लोगों को चेतावनी दी।
इसके साथ ही बिना मास्क के चलने वाले व बिना वाहन के कागज लेकर चलने वाले 30 लोगों के चालान किए। चौकी प्रभारी श्री कौशिक ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को लाकॅडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बिना मास्क के निकलने वालों और इधर उधर थूंकने वालों के चालान किए जाएंगे।