Etawah News : जिले के विभिन्न चौराहों पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

महेश बाबू इटावा। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद में बिना मास्क एवं बिना हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके चलन कटे गए।
इटावा के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी दोपहिया वाहन पर चलने वाले अगर बिना मास्क व हेलमेट के चलाते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध दंडानात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें जुर्माना भी देना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन को जब्त भी किया गया। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान सभी दोपहिया व चारपहिया वाहन का डिक्की भी चेक किया जा रहा है और बताया कि वाहन जांच के दौरान हेलमेट मास्क, वाहन का कागजात की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है। जिसका कागजात देखने के बाद उन्हें परिवाहन विभाग को जुर्माना देना पड़ेगा।