गुलशन कुमार इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी द्वारा उ.प्र.बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त प्रथम 50मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप देकर प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई थी। इसी अनुक्रम में जनपद के मेधावी विद्यार्थियों कु.दीपिका व अर्पित यादव को मा.अखिलेश यादव जी द्वारा भेजे गये लेपटॉप दोनों बच्चों के घर जाकर दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

लैपटॉप पाकर बच्चें बहुत ही प्रसन्न हो गये और और बताया कि चूंकि आजकल ऑनलाइनपढ़ाई चल रही है,जिसमें यह लैपटॉप बहुत काम आयेगा। दोनों बच्चों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहुत धन्यवाद दिया।
उन बच्चों एवं उनके परिवारीजनों ने कहा कि चाहते हैं 2022 मे एक बार पुनः अखिलेश यादव इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें,जिससे सभी बच्चो का भविष्य बन जायेगा।