Etawah News : करंट की चपेट में आने से दरोगा की मौत।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा : थाना क्षेत्र चौबिया के अंतर्गत कर्री चौकी पर तैनात दरोगा की देर रात करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी जानकारी सुबह हुई। अभी हाल ही में दरोगा बने विजय सिंह को कर्री चौकी भेजा गया था।
रात्रि गस्त के बाद अपने साथियों के छोड़ वह अपने कमरे पर आराम करने के लिए चले गये। सुबह जब दूध देने के लिए दूध वाला कमरे पर आया तो वह वहाँ का नजारा देख कर घवरा गया। जहां दरोगा जी मृत अवस्था में अपने कमरे के वाहर पड़े हुए थे। दूध वाले ने घटना की सूचना अन्य लोगो को दी। रात्रि में दरोगा जी किसी काम से कमरे से वाहर आये जिससे उनका शरीर बाहर लगे कूलर के सम्पर्क में आया जिसमे करंट था और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहाँ उपस्थित लोगो ने बताया कि वह उस समय कमरे पर अकेले थे। जिस कारण उन्हे कोई सहायता भी नही मिल सकी। सूचना मिलते ही जिले के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।





