Etawah News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सर्राफा कमेटी लखना का शपथ ग्रहण करवाय

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सर्राफा कमेटी लखना का शपथ ग्रहण समारोह सूर्य वाटिका में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक प्रार्थना कर सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष अमित सोनी के साथ उनकी पूरी टीम ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रताप सिंह भदोरिया ने मैं अपने उद्बोधन में कहा के व्यापारी समाज का सबसे विश्वसनीय पात्र होता है क्योंकि चाहे महिला वर्ग चाहे राहगीर हो यात्री गढ़ हो वह वह तभी निकलते हैं जब बाजार खुल जाते हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है बाजार में वह पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं इतना भरोसा 24 घंटे खुलने वाले थानों पर भी नहीं जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने विश्वास दिलाया कि उनके 24 वर्ष के कार्यकाल में ना कभी कोई व्यापारी अपमानित हुआ है और ना आगे होगा हम अपने व्यापारी भाइयों के लिए 24 घंटे संघर्षरत रहते हैं आज हमारा व्यापार मंडल परिवार से एक बड़े कुनबे का रूप ले चुका है
समारोह में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के इटावा शहर के अध्यक्ष आलोक दिक्षित कामिल कुरेशी प्रदीप सोनी युवा महामंत्री रिंकू यादव युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता शिव भूषण सिंह चौहान सुनीता सिंह चौहान लखना इकाई के नगर अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी चकरनगर इकाई के अध्यक्षमोहम्मद शाद भगवती शरण सोनी मुन्ना सिंह चौहान संजय महेश्वरी आलोक वर्मा दिलीप प्रधान रामू यादव लकी पोरवाल पुरुषोत्तम मिश्रा अरविंद पोरवाल आदि तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे शपथ ग्रहण समारोह का कुशल संचालन राजेश चौहान हर राजपुर वालों ने किया अंत में जिला अध्यक्ष श्री संतोष चौहान ने कहां के प्रतिनिधि मंडल की 80 इकाइयां गठित की जा चुकी हैं और अभी लगभग जिले की 20 25 इकाइयों का और गठन किया जाएगा