भर्थना के पाली/बहेड़ा में बने मॉडल पार्क का किया गया लोकार्पण
दिलीप कुमार इटावा: प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल पार्क बनाए जाने की योजना के तहत भर्थना ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाली/ बहेड़ा में बनाए गए मॉडल पार्क का लोकार्पण कर दिया गया है। इस पार्क में हरियाली के साथ ही योग से लेकर खेलकूद तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्राकृतिक माहौल देने का प्रयास किया गया है।

सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ क्षेत्र विधायक सावित्री कठेरिया ने सोमवार को इस पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने बहुत कम समय में पार्क बनाए जाने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की।

इस पार्क में जिम की सुविधा उपलब्ध है।योगा की व्यवस्था है तथा खेलकूद के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग करने से मन को शांति मिलती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। जिलाधिकारी ने गांव वालों से कहा कि वे प्रतिदिन पार्क में आकर योगा करें व प्राकृतिक माहौल में रहकर स्वस्थ रहें।

इस मौके पर उनके साथ विधायक सावित्री कठेरिया, श्रीभगवान पोरवाल जी, श्री सीपू चौधरी जी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। जिले के हर ब्लॉक में एक मॉडल पार्क बनाए जाने की योजना चल रही है। जिसके तहत अलग-अलग ब्लॉकों में पार्क बनाए जा रहे हैं। यह काफी लंबा चौड़ा पार्क है। यहां स्वच्छता और हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। पार्क में ऐसी व्यवस्था की गई हैं जिससे बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी पार्क में आ सकें।