Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम तिजौरा में एक महिला को एक पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगरः शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध शराब एवं ठेका चेकिंग के अनुपालन में उप जिला मजिस्ट्रेट हेम सिंह व आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव के साथ थानाध्यक्ष बलरई सतीश राठौर ने मिलकर क्षेत्र के ग्राम बाउथ कीरतपुर, नगला तौर,बलरई नहर पुल पर स्थित ठेका देसी शराब को चेक किया। इसी दौरान निर्मला देवी पत्नी दलवीर सिंह निवासी ग्राम तिजौरा के यहां शराब बेचने की सूचना मिली इस पर उसके घर पर चेकिंग की गई तो बरामदे में रखी एक पेटी जिसमें 44 क्वार्टर नाजायज देसी शराब थी बरामद किया गया। निर्मला देवी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई।