Etawah News: कस्बा बसरेहर में पुलिस ने चलाया मास्क चैंकिग अभियान, कइयों के काटे चालान।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर में रोजाना की भांति आज भी मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया, इटावा बरेली हाइवे पर किल्ली तिराहे पर कइयों को बिना मास्क के पाया गया तथा उनके चालान भी किये गए। कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है, अधिकांश लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग कर रहे है वहीं कुछ लोग मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान नही रख रहे है

ऐसे ही लोगो का पुलिस प्रशासन द्वारा चालान किया गया तथा कइयों को थानाध्यक्ष महोदय विनोद कुमार जी के द्वारा कोविड महामारी के वारे में बिस्तार से समझाया गया जो लोगो के समझ मे भी आया साथ ही आगे से कोरोना नियमो का पालन का वादा भी किया। तथा सम्पूर्ण बाजार में पैदल मार्च किया क्योंकि शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है और निर्धारित दुकाने की इन दो दिन में खोली जाती है। जो व्यापारी कोविड काल मे दुकाने खोल रहे है उनको भी कोरोना काल के नियमो का पालन करने की सलाह दी तथा बाजार खोलने व बंद होने के संबंध में भी व्यापारियों को बताया कि बाजार खुलने व बंद होने के समय का ध्यान रखा जाए जिसे व्यापारी पूरी तरह अपना रहे है।




