Etawah News: गाय से टकराई होमगार्ड की बाइक, गंभीर घायल, इलाज जारी

संवाददाता : आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : क्षेत्र के कचौरा बाइपास पर लखेर कुंवा के पास जनकपुर पर गाय को बचाने में बाइक सवार एक होमगार्ड चलती गाय से टकरा गये। जिसके बाद होमगार्ड बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए एम्बुलेंस से होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि युवक का नाम ग्रामपुरा जसवंतनगर निवासी 52 वर्षीय महेश चन्द्र बताया गया है, जिसको गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वह इटावा से ड्यूटी कर के अपने ग्राम वापस लौट रहे थे की तभी कचौरा बाइपास पर जनकपुर में सड़क पर अचानक गाय आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो ने उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बताया की उनके सीधे पैर के घुटने में गंभीर चोट आई है, abhabhiचिकित्सक ने बताया की सही जानकारी पैर का एक्सरे होने के बाद सामने आएगी परन्तु मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।